Categories
Archives

देव घनाक्षरी

देव घनाक्षरी विधान :-

कुल वर्ण = 33
8, 8, 8, 9 पर यति अनिवार्य।
पदान्त हमेशा 3 लघु (1 1 1) आवश्यक। यह पदान्त भी पुनरावृत रूप में जैसे ‘चलत चलत’ रहे तो उत्तम।

हास्य कुण्डलिया

“हास्य कुण्डलिया”

बहना तुमसे ही कहूँ, अपने हिय की बात,
जीजा तेरा कवि बना, बोले सारी रात।
बोले सारी रात, नींद में कविता गाये,
भृकुटी अपनी तान, वीर रस गान सुनाये।
प्रकट करे आभार, गजब ढाता यह कहना,
धरकर मेरा हाथ, कहे आभारी बहना।